पटना : इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन में कोई भी दल सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं है और सभी को अधिक से अधिक सीटें चाहिए. सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर जेडीयू ने कहा है कि जितनी जल्दी सीटों का बंटवारा हो जाए, उतना अच्छा होगा. JDU नेता Vijay Kumar Chaudhary ने कहा की सीटों के बंटवारे में हो रही देरी का नुकसान सभी दल को भुगतना पड़ सकता है.

राजनीतिक गतिविधियां होंगी तेज- Vijay Kumar Chaudhary
मकर संक्रांति के बाद बिहार में सियासी बदलाव के सवाल पर बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री बने सीएम नीतीश के करीबी विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि मकर संक्रांति के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज होंगी. चुनाव बिलकुल नजदीक है ऐसे में अब गठबंधन में तेजी आनी चाहिए. नीतीश कुमार शुरु से कहते रहे हैं कि सीट शेयरिंग जल्द हो जानी चाहिए. नीतीश कुमार ने पहले ही राज्यवार सीट शेयरिंग पर बातचीत करने के लिए कहा था.
विजय चौधरी ने कहा कि किसी भी गठबंधन की अंतिम सफलता सीट शेयरिंग पर ही निर्भर करेगी.कांग्रेस का रुख साफ क्यों नहीं है, ये तो कांग्रेस वाले ही बता सकते हैं. गठबंधन में सीट शेयरिंग पर देरी का फायदा और नुकसान सभी को होगा. नुकसान होगा तो सभी को होगा और फायदा होगा तो भी सबको होगा. गठबंधन के सभी घटक दलों को नीति बनाकर चुनाव अभियान में जुटना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav को फिर आया सपना-‘श्री राम ने कहा 22 तारीख को नहीं जायेंगे अयोध्या
मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की चर्चा जेडीयू ने नहीं की है. नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर इसे कई बार खारिज कर चुके हैं. मीडिया की तरफ से बेबुनियाद इसे हवा दे दिया जाता है. जब बैठक में ये प्रस्ताव आया तो हमने इसे अस्वीकार कर दिया. गठबंधन के लिए अभी ये सब महत्वपूर्ण नहीं है, जो आवश्यक हो उस पर काम हो. वहीं राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर बेकार का विवाद हो रहा है. राम आस्था का सवाल हैं, राम सब दिन से हैं और पूरी दुनिया में सर्वत्र व्याप्त हैं.