Friday, April 25, 2025

गया में NIA Raid,राजू जाट के घर पूछताछ,फिर कैमूर में एनआईए टीम की छापेमारी

Bihar: गया में आज  NIA की टीम ने  कई ठिकानों पर छापेमारी Raid की और कई लोगों से पूछताछ की. गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा मोहल्ले में पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू यादव उर्फ राजू जाट के घर पर गुरुवार की सुबह NIA की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी के लिए पहुंची. टीम ने घर के अंदर आते ही छापेमारी के बाद यहां से दुकान के हिसाब किताब और लेनदेन की डायरी जब्त कर ली.अचानक NIA TEAM गांव में आ जाने  के कारण ग्रामीण दहशत में आ गये.

NIA की टीम ने राजू जाट से की पूछताछ

पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू यादव के बड़े भाई रंजीत ने बताया कि वह शिक्षक के रूप में पदस्थापित है. गुरुवार को सुबह 6 बजे से रात 10:30 बजे तक पूछताछ की गई. उन्होंने बताया की पहले घर के सभी सदस्य के फ़ोन अपने पास रख लिए. इसके बाद दो कमरों में महिला और पुरुष को बैठाया गया और पूछताछ शुरू कर दी. रंजीत कुमार ने बताया की वह किसी नक्सली के बारे में पूछताछ कर रहे थे. इस पर उन्होंने बताया की जनप्रतिनिधि हैं. अब कौन ग्रामीण नक्सली है यह पता नहीं. वह पहचानते भी नहीं है. फ़िलहाल इस मामले पर NIA की टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है.

कैमूर में भी NIA की छापेमारी

उधर कैमूर जिले में भी NIA की टीम ने छापेमारी की है. अलग अलग जगहों पर दिन भर  छापेमारी चलती रही. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात से ही NIA की छापेमारी चल रही है. एनआईए के अधिकारियों ने कई टीम बनाकर भभुआ में दो प्रिंटर्स की दुकान के साथ साथ कई और जगहों पर पर  छापेमारी की . एनआईए के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये टीम बिहार में PFI के नेटवर्क और नक्सिलियों से जुड़े भड़काऊ सामग्री की खोज कर रहे हैं. कैमूर से NIA ने तीम लोगों के उठाया है. NIA टीम ने कैमूर के नक्सल प्रभावित अधौरा निवासी राजा लाल खरबार , केशरौरा निवासी नारद यादव और बडीहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. छापे मारी जारी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news