Saturday, July 5, 2025

Nawada: वीवी पैट एवं इवीएम जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

- Advertisement -

नवादा (रिपोर्टर अमृत गुप्ता) नवादा (Nawada) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वीवी पैट एवं ईवीएम 5 प्रचार रथ को समाहरणालय परिसर से रवाना किया. प्रचार रथ के माध्यम से वीवी पैट के माध्यम से वोट देने की प्रक्रिया को स्वयं अवलोकन करेंगे.

Nawada
Nawada

इसका फूल फार्म वोटर वेरी फाइएवल पेपर ऑडिट ट्रेल है. इसमें अभ्यर्थी की क्रम संख्या, नाम और चुनाव चिंह लगभग 07 सेकेंड तक मतदाता देख सकते हैं, जिसके पक्ष में उन्होंने मत दिया है. यह सुविधा मतदाताओं के द्वारा चुने गए अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान को सत्यापित और सुनिश्चित करती है. ईवीएम से मतदान करने के उपरांत वीवी पैट के माध्यम से मतदाता अपने मत का सत्यापन स्वयं कर सकते हैं.

Nawada: मतदान करने के लिए जागरूक करेगा

प्रचार रथ पर ईवीएम और वीवी पैट के माध्यम से स्थानीय मतदाता वोट देने की प्रक्रिया और पड़े हुए मत का सत्यापन स्वयं देखेंगे. यह सभी प्रखंड और पंचायतों में जायेगा और स्थानीय मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया और मतदान करने के लिए जागरूक करेगा. इसके उद्देश्य के बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाता सम्मिलित हों. यह मोबाईल डिमोस्ट्रेशन है, जिसमें ईवीएम और वीवी पैट भी रहेगा. वोट देने की प्रक्रिया के बारे में इसके माध्यम से मतदाताओं को भलीभांती अवगत कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Indigo Goa Delhi Flight मुंबई डायवर्ट होने पर भड़के यात्री, टरमैक पर ही धरने पर बैठे, वीडियो वायरल

इसके लिए दोनों अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर और रजौली में भी ईवीएम और वीवी पैट मतदाताओं के अवलोकन के लिए रखा गया है, जहां प्रतिदिन काफी संख्या में मतदाता जाकर मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. मौके पर उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news