नवादा (संवाददाता अमृत गुप्ता) इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का प्रमोशन डीएसपी रैंक में हो गया है. डीएसपी रैंक में प्रमोशन होने के बाद पुलिस कर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों के द्वारा गुरुवार को नगर थाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर कल्याण आनंद के साथ नव पदस्थापित नगर थाना इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने उन्हें बुके व शॉल देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: Jamui Extortion : जमुई में फोन पर डॉक्टर से मांगी 20 लाख की…
Nawada- DSP बने अरुण कुमार सिंह ने कहा
इस दौरान इंस्पेक्टर से डीएसपी बने अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे नगर थाना में लोगों का जो सहयोग मिला और कर्मियों का सहयोग मिला है उसे मैं आजीवन नहीं भूल पाऊंगा. आप सभी के सहयोग से मैं नगर थाना का कार्यकाल बहुत अच्छे से पूरा कर पाया. इस मौके पर नवादा के पत्रकारों द्वारा भी डीएसपी अरुण कुमार सिंह को मोमेंटो प्रदान कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. सभी अरुण कुमार सिंह के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि यह सभी के साथ मिलजुल कर काम करने में विश्वास रखते हैं.