मुजफ्फरपुर ( रिपोर्टर-नवीन कुमार) : Muzaffarpur RDS Collage सेंटर पर 4 वर्षीय स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. बुधवार को आखिरी दिन भी कड़ाई करते हुए परीक्षार्थियों को अपना बैग आदि कमरे के बाहर रखने के लिए कहा गया था लेकिन कक्ष संख्या 42,43 में बैठा एक परीक्षार्थी परीक्षा से 10-15 मिनट पहले निकलकर मोबाइल देखने गया चला गया. नजर पड़ने पर शिक्षक ने उसे निष्कासित करने की चेतावनी दी. इसपर परीक्षार्थी विरोध करने लगा.

Muzaffarpur RDS Collage झूठे आरोप में हुई पिटाई ?
छात्र का कहना था कि बैग में मोबाइल है या चोरी हो गया, यह देखने के लिए वो अपना बैग खोल रहा था. इसपर शिक्षक ने झूठा आरोप लगाकर छात्र को घसीट कर पिटाई कर दी. विरोध करने वाले अन्य छात्रों को भी खदेड़ कर पीटा गया. इधर, थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि छात्रों की पिटाई की बात सामने आयी है. हालांकि, किसी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं प्राचार्य डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी नकल कर रहा था. इसपर कार्रवाई की बात कही गई तो छात्र विरोध करते हुए उलझ गये. इस वजह से एक्शन लिया गया और सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया.
ये भी पढ़ें :Danapur Gangrap’e मामले में सम्राट चौधरी और सांसद रामकृपाल पहुंचे पीड़िता के घर