Wednesday, April 16, 2025

महाबोधी कॉलेज के Principal की मां की गला रेतकर हत्या,घटना के समय घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला

संवाददाता महमूद आलम, नालंदा : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. किसी की जान लेना बच्चों का खेल हो गया है. एक बार फिर बड़ी खबर नालंदा से आ रही है. महाबोधी कॉलेज के प्राचार्य Principal की मां की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के समय बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी और सो रही थी. इस मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बेन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है. घटना के बाद मौक़े पर डॉग स्क्वायड, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार एवं भारी संख्या पुलिस बल तैनात है. साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पटना से रवाना हो चुकी है.

Nalanda
Nalanda

Principal ने बताया पूरा हाल

प्रारंभिक तौर पर, चोरी का विरोध करने पर गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में मृतका के पुत्र सह महाबोधी कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि मां घर पर अकेली रहती थीं. वहीं, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि 83 वर्ष की बुजुर्ग महिला की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गई है.

ये भी पढ़े: बिहर के Darbhanga जिले में बेखौफ अपराधियों ने की Firing ,बाल बाल बचे चाचा और भतीजा

पुलिस कर रही है जांच

लेकिन अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी है. फिल्हाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. मृतका की पहचान भगवानपुर गांव निवासी स्व. रामचंद्र प्रसाद की 83 वर्षीय पत्नी फूल देवी के रूप में किया गया है. आपको बता दें कि ज़िले अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब जिले में हत्या लूट चोरी जैसी घटनाएं सामने नहीं आई हो. जिससे यह साफ दिखाई देता है कि अपराधियों के आगे पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. ऐसे हादसों और खबरों की वजह से बिहार के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news