संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी: मधुबनी Madhubani से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहा महिला को मैला पिलाने का मामले सामने आया है. इस मामले में अब तक जोगी शाह सहित 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जहां मामले का वीडियो वायरल होने के बाद SP ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक शहर के महाराजगंज स्थित अंबेडकर नगर में बीते रविवार 3 दिसंबर की सुबह बेखौफ कुछ लोगों की भीड़ द्वारा एक 50 वर्षीय हीरा देवी पति स्वर्गीय जनक शाह, वार्ड 27 निवासी महिला को डायन बताया. महिला को डायन बताकर मारपीट कर घायल कर कुछ पिला दिया गया. महिला को घसीट कर उसकी पिटाई की गई और कुछ लोगों ने महिला को गंदा पिला दिया. वायरल वीडियो में महिला अपने साथ अन्याय होने की बात कह रही है.
Madhubani का क्या है मामला
बताया जा रहा है कि घटना नगर थाना क्षेत्र से एक से डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर घटित हुई. घटना के बाद किसी तरह परिजनों ने महिला की जान बचाकर वहां से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. घटना के 4 दिन बाद भी पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नही पाई है. घटना के बाद पीड़ित को धमकी भी दी जा रही है.
ये भी पढ़े: Muzaffarpur में भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट, दो अपराधियों…
पीड़ित महिला के पुत्र महेश शाह ने बताया कि घटना रविवार की सुबह की है. आरोपी पिता पुत्र पड़ोस का ही निवासी है. उसने मां को डायन बताया, जब इसका विरोध किया तो वार्ड पार्षद के घर से मां को घसीट कर पोखर पर लाया और उसे व उसके भाई को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसकी मां की पिटाई कर घायल कर दिया और डायन कहकर दबंग पिता जोगी साह व उसके पुत्रों लक्ष्मण इत्यादि सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर मैला पिला दिया. घटना के बाद किसी तरह महिला को उसके पुत्रों ने उन लोगों के पास से छुड़ाकर सदर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां महिला का इलाज जारी है.
पुलिस ने मैला पिलाने की पुष्टि नहीं की है
सदर हॉस्पिटल में महिला के बेटों ने बताया कि उन लोगों को भी दबंगों के द्वारा मैला पिलाने की धमकी दी जा रही है. इस घटना की शिकायत नगर थाना पुलिस से की थी. पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना के बारे में जो बताया उसके मुताबिक पीड़ित के साथ केवल मारपीट की पुष्टि की है. पुलिस ने महिला को मैला पिलाने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने महिला के आवेदन के आलोक में जोगी शाह, पिता – मझिल शाह, सा० वार्ड 27, महाराजगंज, नगरथाना, मधुबनी सहित 12 लोगों पर FIR दर्ज की गई है.