नवादा ( रिपोर्टर- अमृत गुप्ता) नवादा जिले के कौआकोल बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान और गिफ्ट कॉर्नर में मंगलवार रात को आग Nawada Fire लग गई .Nawada Fire में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बताया गया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी.
नवादा में आधी रात को बाजारे के दुकान में लगी आग. लाखों की सामान जला #Bihar pic.twitter.com/tZXtOvMjex
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 4, 2024
आग लगने के कारण कौआकोल थाना के मुख्य बाजार में विक्की कॉर्नर और रेडीमेड कपड़े की दुकान जल कर पूरा तरह से राख हो गया.जिसके कारण दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.
बताया जा रहा है कि देर रात लगभग दो बजे के आस पास लगी. गनीमत थी कि दुकान में उस समय ताला लगा हुआ था और दुकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था. रात को दुकान बंद होने के काऱण जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन दुकान जल जाने के कारण दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. आनन फानन में दमकल की टीम मोके पर पहुंची औऱ आग बुझाने की कोशिश की गई. कपड़े की दुकान होने के कारण आग तेजी से फैली और देखते देखते पास के दुकानों तक पहुंच गई. दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पानी का छिड़काव किया और आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया , तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
ये भी पढ़ें : – Arvind Kejriwal: बीजेपी केवल मुझे लोकसभा चुनावों में प्रचार करने से रोकना चाहती है
अब यहां देखने वाली बात ये है कि दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग दुकानदार की लापरवाही और बिजली के तारों और मेंटिनेस की कमी के कारण लगी या कोई सरकारी लापरवाही के कारण , ये जांच का विषय है.