संवाददाता नवीन के.ओझा, मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, चोरी, लूटपाट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं पुलिस को भनक तक नहीं लगती है. मुजफ्फरपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में 38 लाख की लूट हुई है. लुटेरों ने CCTV और डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना बुधवार की रात करीब एक बजे की है.

ये भी पढ़े: Begusarai News: शादी में शराब भी शबाब भी, ये कैसी शराब बंदी…
अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की है. हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूट की सूचना मिलते ही एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित,अहियापुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि 38 लाख की लूट हुई है. अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. हालाकि एएसपी ने कहा की मामला संदिग्ध लग रहा है. कुछ कर्मियों को डिटेन किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है.