Wednesday, November 19, 2025

लापरवाही की हद! स्कूल के खाने में छिपकली, 20 बच्चे बीमार पड़ते ही अस्पताल पहुंचाए गए

- Advertisement -

बिहार के बक्सर जिले के सदर प्रखंड में मिडिल स्कूल हरीकिशुनपुर में शुक्रवार को मिड डे मील के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां भोजन में छिपकली गिरने से दर्जनों बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बच्चों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत के चलते उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. टीचर्स और स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज जारी है.

सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि यह मामला फूड प्वाइजनिंग का है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 20 बच्चों को भर्ती कराया गया है जबकि कुछ बच्चों ने बाहर इलाज करवाया है. सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम को जांच के लिए स्कूल भेजा गया है जो यह पता लगाएगी कि भोजन में छिपकली कैसे गिरी और किस स्तर पर लापरवाही हुई

बच्चे की थाली में निकली छिपकली

स्थानीय शिक्षकों और ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बच्चों को चावल और चने की सब्जी परोसी गई थी. तभी एक बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली दिखी, जिसके बाद अन्य बच्चों ने खाना छोड़ दिया. थोड़ी ही देर में कई बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही परिजन स्कूल और अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मिड डे मील की गुणवत्ता की निगरानी नहीं होती और साफ-सफाई का अभाव है. घटना के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने भोजन के नमूने लिए हैं और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news