नौकरी के बदले ज़मीन मामले में लालू परिवार जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती शामिल है दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गया है. लालू यादव इस मामले में बाकी 16 आरोपियों के साथ जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश होंगे.
#WATCH दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी और उनकी बेटी तथा राजद सांसद मीसा भारती जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। https://t.co/i4Cd2Y7VU5 pic.twitter.com/vsX2eouygP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023
10 मार्च को दिल्ली में लालू यादव की बेटियों और तेजस्वी के घर छापेमारी
आपको बता दें 10 मार्च को इस मामले में दिल्ली और मुंबई में लालू प्रसाद की तीन बेटियों के यहाँ ईडी ने छापेमारी की थी. हेमा, रागिनी और चंदा जिनके घर दिल्ली में है उनके घर भी ईडी की टीम पहुंची थी. इसके साथ ही ईडी की एक टीम इस मामले में (Land for Job Scam) बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दिल्ली आवास पर भी पहुंची थी. इसी दिन पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोज़ाना के तीन ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी.
होली से पहले सीबीआई ने राबड़ी देवी और लालू यादव से की थी पूछताछ
वहीं 5 मार्च को सीबीआई ने इसी मामले (Land for Job Scam) में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर 4 घंटे पूछताछ की थी. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी (Tejashwi Yadav) और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव दोनों मां के साथ उस वक्त घर में मौजूद थे. जबकि 6 तारीख को दिल्ली में राज्य सभा सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर सीबीआई पहुंची थी और 2 घंटे तक आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से पूछताछ की थी.