संवाददाता आत्मानंद सिंह , लखीसराय : बिहार आए दिन शराब घोटाले मामले को लेकर चर्चा में रहता है. बिहार में शराबबंदी कानून लागु होने के बावजूद भी कभी शराब की बिक्री को लेकर मामले आते हैं तो कहीं शराब बनाने को लेकर. वहीं एक और मामला सामने आया है जो बिहार के लखीसराय जिले की है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बताया जा रहा है कि Lakhisarai पुलिस ने गढ़ी चौक के पास से 48 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है.
Lakhisarai पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लखीसराय पुलिस को शराब घोटाले में एक बड़ी कामयाबी मिली है. लखीसराय थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गढ़ी चौक के पास से 48 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बेगुसराय जिले के बिजूलिया निवासी रमन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक ट्रेन से शराब की खेप डिलीवरी के लिए किऊल स्टेशन पर उतरा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गढ़ी चौक के पास शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक शराब का कारोबार करता है और यूपी से शराब लाकर होम डिलीवरी करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया साथ ही इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
आपको बता दें की बिहार में इससे पहले भी शराब के मामले देखने को मिले थे. हाल ही में पटना के दीघा में देखने को मिला था . जिसने पुलिस की वर्दी को शर्मशार कर दिया था . दीघा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही टीम ने पुलिस के बैरक से ही एक हज़ार कार्टन शराब ज़ब्त किया था. ये शराब तस्करों से जब्त की गई थी. सरकारी नियम के मुताबिक तस्करों से जब्ती के बाद माल को मालखाने में पहुंचाना होता है लेकिन दीघा पुलिस ने शराब के जखीरे को मालखाने में ना पहुंचा कर अपने बैरक में ही रख लिया था . 27 नवम्बर की देर शाम इस बात की सूचना SSP राजीव मिश्रा को मिली और दीघा पुलिस बैरक में छापेमारी की गई थी.