संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर: कैमूर Kaimur जिले के मोहनिया में 9 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर न्यायिक अधिकारी जुट गए है. बुधवार को दोपहर अनुमंडली व्यवहार न्यायालय मोहनिया में भभुआ से पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शहरयार मोहम्मद अफजल व अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम संदीप कुमार ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के सभी कार्यालयों का जायजा लिया. तथा मनोज कुमार प्रभारी प्रशासन अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, सुभाष कुमार मुंसिफ, एसडीजेएम आलोक रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुदीप पाण्डेय से बातचित कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया.

Kaimur में सारी तैयारी पूरी
मीडिया से बात करते हुऐ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि 9 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज साहब के निर्देश पर यहां हमलोग मोहनिया में पहुंचे हैं. यहां के सभी न्यायिक अधिकारियों से बातचीत हुई हैं. सभी कार्यालयों का हमलोग निरीक्षण किए सभी विधि व्यवस्था ठीक है. हम यहां के सभी अधिवक्ताओं से निवेदन करेंगे कि आप लोग भी अपने क्लाइंट को जागरूक करें तथा बताएं कि 9 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचें. जहां लगभग सभी मामलों का निपटारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Araria News: जीरो माईल के पास से नशीले पदार्थों का धंधा करने…
आपको बता दें कि इन मामलों में मुकदमा पूर्व वाद, सुलहनीय आपराधिक वाद, एन आई एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, न्यायधिकरण वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व मामले, टेलीफोन बीएसएनएल मामले, विद्युत तथा पानी बिल संबंधित विवाद समेत कई सुलहनीय मामले हैं. उन्होंने कहा कि अगर सुलहनीय मामले में किसी को नोटिस नहीं भी मिला है तो भी आप राष्ट्रीय लोक अदालत में आ सकते हैं. इस मौके पर संघ के सचिव चंद्रशेखर सिंह, अधिवक्ता सियाराम राम, अरूण सिंह, नरेंद्र कुमार, हुस्ना बानो, उदय प्रताप सिंह, जगमोहन सिंह तथा नजीर प्रेमचंद्र लाल थे.