Thursday, October 16, 2025

झारखंड में गुलाबी ठंड की दस्तक, रांची में छाए रहेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

- Advertisement -

रांची: झारखंड में मॉनसून खत्म होने के बाद लोग खिले मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. सड़कों पर गाड़ियां फर्राटे मार रही हैं, तो दिवाली को लेकर भी काफी रौनक और चहल-पहल देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें, तो झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में मौसम एकदम शुष्क रहा. कहीं भी एक बूंद बारिश दर्ज नहीं की गई है.

यहां छाए रहे आंशिक बादल
आज झारखंड की राजधानी रांची के कुछ भागों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है, लेकिन इस मौसम में बदलाव के कारण बारिश होने की संभावना नहीं है. यह स्थिति अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी. मौसम में यह बदलाव पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और उससे सटे झारखंड में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन द्वारा बन गया है. इसके प्रभाव से राज्य के दक्षिणी भाग पर आंशिक बादल छाएंगे.

जानें कब साफ होगा मौसम
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार को दिन में 3:00 बजे के बाद मौसम साफ होगा और शाम का सनसेट काफी साफ दिखाई देगा. अब गुलाबी ठंड की लगभग शुरुआत हो चुकी है. शाम में 6:00 बजे के बाद ठंडी हवा भी चलेगी. इसलिए इस हल्की ठंड को लोग नजर अंदाज न करें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news