Jehanabad पुलिस ने बताया पूरा मामला
पुलिस के अनुसार किशोरी को सबसे पहले उसका एक दोस्त बहला फुसलाकर जहानाबाद (Jehanabad) ले गया. दोस्त को वह पहले से जानती थी. जहानाबाद में दोनों में झगड़ा हो गया. इसके बाद किशोरी रो रही थी और घर पर वापस जाने से वह डर रही थी. जिस लड़के के साथ वह आई थी वह लड़का उसे छोड़कर वहां से भाग गया. बताया गया है कि कुर्था (अरवल) के धरमपुर का रहने वाला संतोष पासवान किशोरी को बहलाकर अपने साथ ले गया. संतोष ने किशोरी को गुप्त रूप से 30 हजार रुपए में गया जिले रहने वाले मनोज नाम के युवक को बेच दिया. किशोरी को लेकर मनोज एक अन्य महिला के साथ मध्य प्रदेश के मंदसौर पहुंचा, जहां उसने राजस्थान के मूल निवासी मदन नाम के एक युवक के साथ किशोरी का सौदा कर दिया.
ये भी पढ़े: Giriraj Singh: ममता पर टिप्पणी कर फंसे केंद्रीय मंत्री, टीएमसी ने की मंत्री के…
उस वक्त मदन को दलालों ने बताया था कि वह उसकी बहन है और वे लोग काफी गरीब हैं. इसके लालन-पालन और पढ़ाई लिखाई में असमर्थ हैं. इसके बाद मदन से किशोरी की शादी करा दी गई. मदन ने पुलिस को बताया कि वह नहीं जानता था कि इसे बहला कर लाया गया है. शादी के बदले में उसने डेढ़ लाख रुपया भी दिए थे. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले पकड़े गए संतोष पासवान समेत दो आरोपियों को पकड़ा है. इस हादसे के बारे में ओपी प्रभारी राकेश कुमार पप्पू ने बताया कि अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है. इधर मध्य प्रदेश से बरामद कर लाई गई उक्त लड़की का कोर्ट में बयान कलम बंद कराने एवं मेडिकल जांच करने की दिशा में मंगलवार को आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही थी. अब देखना होगा की किशोरी के आरोपियों को क्या सजा मिलती है. इस हादसे से बिहार सहम गया है.