Thursday, October 9, 2025

Jamui: शराब के नशे में धुत बदमाशों ने तीन लोगों को मारकर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी

- Advertisement -

संवाददाता मो.अंजुम आलम, जमुई (Jamui): जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार (16 फरवरी) देर रात शराब के नशे में धुत बदमाशों ने तीन लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Jamui
Jamui

Jamui: तीनों घायल अस्पताल में भर्ती हैं

टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में शुक्रवार को देर रात शराब के नशे में धुत बदमाशों ने तीन लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया. उसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर घनश्याम सुमन ने तीनों का इलाज किया गया है. इलाज के बाद घायलों को शनिवार को लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई है. घायलों में अमरथ गांव निवासी मोहम्मद अब्बास अंसारी, मोहम्मद मुन्ना और मोहम्मद बबलू अंसारी शामिल है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga: मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ बवाल, पथराव में पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल

घायल लोगों ने बताया पूरा मामला

घायलों ने बताया कि वे लोग अपने घर के पास बैठे हुए थे. इसी दौरान अमरथ मुसहरी की ओर से शराब के नशे में धुत करू यादव, अरुण पासवान के पुत्र गुलशन कुमार, आमिरकु राम के पुत्र गंगूराम और शंकर यादव के पुत्र सोनी यादव सहित आधा दर्जन से अधिक लोग आए और अचानक गाली-गलौज करने लगे. घर के पास गाली गलौज करने से जब मना किया गया तो उन लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी गई. जिससे तीन लोग घायल हो गए. टाउन थाना की पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news