पटना के बेऊर थाना छेत्र के सिपारा इलाके में इंडियन ऑयल प्लांट में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुलाबिक आग इंडियन ऑयल के तेल टैंकर में लगी. आग बहुत ही भयानक लगी थी जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी मौके पर पहुँच कर आग को काबू करने में जुटी हैं.
पटना के बेऊर थाना छेत्र के सिपारा इलाके में इंडियन ऑयल प्लांट में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुलाबिक आग इंडियन ऑयल के तेल टैंकर में लगी. आग बहुत ही भयानक लगी थी जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया. #patnafire #Patna #biharnews pic.twitter.com/bf0v4xmgmm
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 8, 2022