Thursday, August 7, 2025

Begusarai:एचएम का मानसिक दिवालियापन,कुर्सी टूटने पर छात्रों को पीटा,पहुंचा दिया अस्पताल

- Advertisement -

बेगुसराय  बिहार के बेगुसराय (Begusarai) जिले के एक स्कूल से बेहद चौंकाने वाला मामला समाने आया है. यहां (Begusarai) एक स्कूल में प्रभारी हेडमास्टर ने स्कूल की महज एक कुर्सी टूट जाने पर दर्जन भर  छात्र- छात्राओं को इस कदर पीटा की बच्चों को अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ा. इनमें से 9 लड़कियों की हालत खराब बताई जा रही है.

कमरे में बंद करके किया लड़के लड़कियो की पिटाई

मामला बेगुसराय(Begusarai) जिले के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर चालीस के एक स्कूल का है जहां स्कूल के प्रभारी हेडसमास्टर को पता चला कि स्कूल की एक कुर्सी टूट गई है. इस घटना से हेडमास्टर साहब इतने आग बबूला हो गये कि कई बच्चों को एक साथ कमरे में बंद कर दिया और बुरी तरह से पिटाई करने लगे. इनमें छात्र और छात्राएं दोनो शामिल थे. बच्चे चीखते चिल्लाते रहे लेकिन हेडमास्टर साहब की छड़ी नहीं रुकी. आखिरकार बच्चो के चीखने चिल्लाने की आवाज जब बाहर तक आई तो स्कूल के आस पास रहने वाले लोग स्कूल पहुंचे और बच्चों को छुड़ाया

घायल बच्चों के लिए बुलानी पड़ी एबुलेंस

स्कूल पहुंचे लोगों ने बताया कि बच्चों की इतनी चोट लगी थी कि उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा जरुरी था.कई बच्चो बुरी तरह से घायल थे. उनके शरीर से खून निकल रहा था. इसलिए एंबुलेंस बुलाया गया और बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया.बुरी तरह से घायल कई छात्राएं बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाई गई. 9 छात्राओं की हालत खराब है.

घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. प्रभारी हेडमास्टर से उनके कृत्य के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकर किया कि उनसे गलती हो गई.

प्रभारी हेमास्टर पर बच्चों के साथ मारपीट करने का रिकार्ड

स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रभारी हेडमास्टर सीताराम साव पर पहले भी छात्रों के साथ मारपीट का आरोप है. ग्रामीण दिनेश झा के मुताबिक एक महीने पहले उनके घर की एक बच्ची को हेडमास्टर सीताराम साव ने इतना पीटा कि बच्ची की एक आंख खराब हो गयी. फिर से उसी बच्ची को हेडमास्टर ने पीट दिया है औऱ अब अस्पताल में बच्ची को स्लाइन चढाया जा रहा है.

दहशत में बच्चे बार बार हो रहे हैं बेहोश – जिला चिकित्सा पदाधिकारी

जिला चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक जिन बच्चियों को हेडमास्टर सीताराम साव द्वारा पीटने का आरोप है उनमें क्लास 5 से लेकर 8वीं तक के छात्र और छात्राएं शामिल हैं.इनमें से अक बच्ची सनी जब अस्पताल लाई गई तो उसका सिर फटा हुआ था. घटना को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है. फिलहाल प्रभारी हेजमास्टर सीताराम साव पुलिस की हिरासत में हैं. लेकिन इन सबके बीच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की बड़ी उदासीनता सामने आई है. घटना सुबह की होने के बावजूद शाम तक उन्होंने ना तो अस्पताल पहुंच कर बच्चो का हालचाल जाना ना ही इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया दी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news