Thursday, August 7, 2025

हाजीपुर में RJD नेता की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप 

- Advertisement -

संवाददाता अभिषेक कुमार, हाजीपुर: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो. इसी बीच एक ताज़ा मामला बिहार के वैशाली से निकलकर सामने आया है जहां बिहार की सत्ता में काबिज दल RJD के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप  मच गया है.

RJD के जिला महासचिव की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में राजद के जिला महासचिव की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक मैनेजर साहनी की पत्नी अजीजपुर चांदे पंचायत की उप मुखिया पद पर निर्वाचित है. हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण ने शव रखकर प्रदर्शन किया और ताजपुर महुआ मुख्य मार्ग पर बहुआरा चौक पर जाम लगा दिया.

ये भी पढ़े: Yogi Adityanath ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात

घर के पास हुई हत्या

बताया जाता है कि, बदमाशों ने मैनेजर साहनी की हत्या को घर से कुछ दूरी पर अंजाम दिया और फिर फरार हो गए. इससे पहले भी कई बार राजद नेता पर हमले की कोशिश की गई थी और घर पर फायरिंग भी हुई थी. हत्या की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना महिसौर थाना क्षेत्र के अजीजपुर चांदे पंचायत इलाके की है.

आपको बताते चलें कि, इससे पहले सारण जिले में आरजेडी नेता की हत्या से हड़कंप मच गया था. जब राजद नेता किशोर कुमार महतो उर्फ विधायक जी पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. भेल्डी थाना इलाके में समतपुर के रहने वाले 31 साल के आरजेडी नेता किशोर महतो चाय पीकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने हत्या को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news