अभिषेक कुमार, संवाददाता-हाजीपुर: हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान के आत्महत्या करने की खबर है. पुलिस ने मृतक किसान का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज जिया है.
फांसी लगा के की आत्महत्या
सदर थाना के मनुआ गांव में तीन भाई में सबसे बड़े राज कुमार सिंह ने फांसी लगा के आत्महत्या कर दी. राज कुमार सिंह गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी के जरिए अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. मृतक मनुआ गांव निवासी स्व राम कलास सिंह के बड़े पुत्र थे. उनकी उम्र 55 बताई जा रही है. परिजनों का कहना है कि राज कुमार सिंह का शव घर से दो सौ मीटर दूर अपने बथान में फांसी पर लटका हुआ मिला. परिवार ने बताया कि बथान का दरवाजा अन्दर से बंद था तभी परिवार के लोग गए शक हुआ, दरवाजा तोड़ा तो फांसी की फंदे से लटका हुआ शव मिला.
हिमाचल की कंपनी में गार्ड की नौकरी छोड़ गाव आया था
राज कुमार सिंह की मौत की ख़बर गांव में आग की तरह फ़ैल गई. मृतक का दो पूत्र और दो लड़की है. दोनों लड़की की शादी कर चुके हैं. मृतक हिमाचल प्रदेश के किसी कम्पनी गार्ड की नौकरी छोड़ कर घर लौट आया था और अब खेतीबाड़ी करता था.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इस संबंध में वार्ड सदस्य पति अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार सिंह अपने बथान के कमरे में रह रहे थे. जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शंका हुआ तो बाहर से आवाज दिया लेकिन किसी प्रकार की गतिविधि नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना किया गया उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. मामले की सभी एंगल से जांच पड़ताल शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें-Hajipur: पति को हुआ लकवा तो पत्नी ने छोड़ा साथ, दहेज का सामान भी…