संवाददाता आत्मानंद सिंह, लखीसराय : किसान एक ऐसे वर्ग से आते हैं जिन्हे हर तरीके की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. खबर लखीसराय (Lakhisarai) से सामने आ रही है जहां पर किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया . सदर प्रखंड के बालगुदर गांव में बाढ़ नियंत्रण को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा स्लुईस गेट का निर्माण किया जा रहा है. इसमें स्थानीय किसानों की जोत -आबाद की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. जिसके लिए किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Lakhisarai प्रशासन पर किसानों का आरोप
लखीसराय (Lakhisarai) के किसानों का कहना है जमीन उपजाऊ और कीमती है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है जबकि जिला प्रशासन द्वारा दो फसल का मुआवजा देने की बात कही जा रही है. किसानों द्वारा काम को रोक दिया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन का पूरा कुनबा दल -बल के साथ काम शुरू करवाने को लेकर पहुंचा लेकिन किसानों ने जमकर विरोध किया इसके बावजूद अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर काम शुरू कराया गया. मौके पर मौजूद एसडीएम निशांत कुमार ने बताया कि मामला न्यायालय में है और न्यायालय का जो आदेश आएगा उसका पालन होगा. एसडीएम ने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.