Friday, November 21, 2025

कोयला घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई: धनबाद में 18 आरोपियों पर कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला?

- Advertisement -

Dhanbad ED Raid: धनबाद में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला कारोबार से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई शुरू की। तड़के ही ईडी की टीम कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के आवास और उनके नेटवर्क से जुड़े लगभग 18 लोकेशनों पर एकसाथ पहुंची। यह छापेमारी धनबाद के देव बिला क्षेत्र सहित कई महत्वपूर्ण जगहों पर जारी है।

सूत्रों के अनुसार, जब ईडी की टीम एल.बी. सिंह के घर पहुंची, तो परिवार के कुछ सदस्यों ने टीम को अंदर प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की। इसी बीच घर का पालतू कुत्ता भी टीम पर छोड़ दिया गया, लेकिन सुरक्षा बलों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया और तलाशी शुरू कर दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही।

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, Dhanbad ED Raid कोयला कारोबार से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और संदिग्ध लेनदेन की जांच का हिस्सा है। टीम डिजिटल दस्तावेज, बैंक लेनदेन के रिकॉर्ड, जमीन से जुड़े कागजात और अन्य वित्तीय डेटा खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए हैं, जिनके फोरेंसिक विश्लेषण की तैयारी हो रही है।

छापेमारी के दौरान स्थानीय प्रशासन भी सतर्क मोड में है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की बाधा न आए। अनुमान है कि तलाशी प्रक्रिया पूरे दिन जारी रह सकती है क्योंकि कई ठिकानों पर बड़ी मात्रा में दस्तावेज मिले हैं।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news