संवाददाता सोहन प्रसाद, बेतिया : Bettiah के नगर निगम से बीते वर्षों में सेवा निवृत्त 25 पूर्व कर्मियों के सेवान्त लाभ के रूप में निर्धारित राशि का वितरण समारोह पूर्वक किया गया. इन लाभुकों में शामिल आधे दर्जन पूर्व कर्मियों की मृत्यु हो जाने को लेकर उनके आश्रितों को भुगतान किया गया. अलग अलग राशि के भुगतान का प्रपत्र महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सौंपा गया.

इस मौके पर महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से आपको सेवांत लाभ की यह राशि दी जा रही हैं. आप सबके नियमित और समर्पण पूर्वक सेवा का संचित पुरस्कार है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि आप सबको इसमें से कुछ राशि बुढ़ापे की जरूरत के लिए जरूर बचा कर रखनी चाहिए. ताकि आपकी गाढ़ी कमाई का यह पैसा आपके कठिन समय में काम आ सके.
Bettiah : समारोह में रिटायर कर्मी और मृत कर्मियों के आश्रित हुए शामिल
सेवांत लाभ पाने वालों में 19 रिटायर कर्मी और 6 मृत कर्मियों के आश्रित शामिल रहे. इनमें प्रेम राउत, स्व. हरदेव मलिक, स्व. राम प्रसाद राउत, पतिमा देवी, भरोसी हजरा, स्व.काशी राउत, रामस्वरूप राम, कान्ति मेहतरानी, परदेशी राउत, त्रिभुवन मलिक में से प्रत्येक को 1,86152 रूपये और बुधिया देवी को 151,111 रूपये, मुन्ना राउत, जगदेव राउत और शम्भू मलिक को 185849 रूपये दिए गए। रामेश्वर राउत को 84714, चन्दर मलिक को बकाया 7030, देलना मेहतरानी और कैलाशिया डोमिन को 97377 रूपये का भुगतान किया गया.
ये भी पढ़ें : PM Modi-CM Nitish Meeting : पीएम मोदी से मिलने के बाद बोले नीतीश कुमार- बीच में इधर- उधर हो गए, लेकिन अब हम इधर…
वही स्व. टहल मलिक को 148004, प्रसाद मलिक को 56591 रूपये और स्व.रामधारी महतो और रजकलिया मेहतरानी में से प्रत्येक को 67970 रूपये का भुगतान किया गया. इसी प्रकार स्व. श्याम राउत को 77465,जिरिया डोमिन को 106148 और परशुराम राउत को 161260 रूपये के सेवांत का भुगतान का कागजात नगर निगम महापौर द्वारा समारोह पूर्वक सौंपा गया.