Friday, April 25, 2025

Prashant Kishor: वंशवाद पर बोलते-बोलते नाराज़ हो गए, कहा-प्रशांत किशोर आपको तुरंत नतीजे चाहिए

वैशाली में जन सुराज पदयात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए खीज गए प्रशांत किशोर. हाजीपुर में मीडिया से संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि वंशवाद लोकतंत्र के लिए घातक है. इस बीच पत्रकार द्वारा टोके जाने पर प्रशांत किसोर ने कहा आप लोगों की दिक्कत ये है कि आप लोग तुरंत बदलाव चाहते हो. ऐसा नहीं हो सकता.

पार्टी पर एक व्यक्ति का मालिकाना हक़ वंशवाद की जड़-प्रशांत किशोर

वंशवाद आज समाज की सच्चाई है और इसके साथ ही राजनीतिक व्यवस्था की भी सच्चाई है. 1952 में दो तिहाई से ज्यादा सांसद 50 बरस से कम आयु के थे. आज नीतीश कुमार वंशवाद की राजनीति नहीं कर रहे हैं पर दूसरी तरफ सच्चाई यह भी है कि JDU में पार्टी का नेता वही बनेगा जिसे नीतीश कुमार चाहेंगे. गलती सोनिया गांधी, लालू यादव में नहीं है कि वो वंशवाद कर रहे हैं कोई भी अपने बेटे को आगे बढ़ाना ही चाहेगा. कमी उस दल में हैं जहां दल का मालिकाना हक किसी एक इंसान के हाथ में दे दी जाती है. बिहार में दल अगर बिहार के लोगों का होगा तभी आप उस से निकल पाएंगे. वंशवाद तब खत्म तब होगा जब पूरे बिहार के लोग मिलकर अपना दल बनाएंगे तब सबको अपने बच्चों की चिंता होगी और लोग वंशवाद नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के आदेश की नहीं है वैल्यू, CM NITISH KUMAR के सामने ही फरियादी ने जनता दरबार की पोल खोल दी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news