Thursday, January 29, 2026

Dak Sevaks Indefinite strike : पेंशन और अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे ग्रामीण डाकसेवक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर..

कैमूर: (रिपोर्टर अजीत कुमार) Kaimur के दुर्गावती में आज से ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल Dak Sevaks Indefinite strike पर हैं. जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ और नेशनल यूनियन संघ के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान केंद्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा किया गया है. जिसमें  ग्रामीण डाक सेवक संघ रोहतास प्रमंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर आज 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल Dak Sevaks Indefinite strike पर चले गए हैं.

KAIMUR
                           KAIMUR

Dak Sevaks Indefinite strike :डाकसेवकों की मांग, मिले सारी सुविधाएं 

प्रशिक्षु बीओ प्रदीप कुमार सहाय व एसओ श्री राम चौबे ने बताया की उनकी मांगों में 8 घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ दिए जाएं. कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू कर 5 लाख ग्रेज्युटी तथा 180 दिनों की छुट्टी को आगे बढ़कर नकदी भुगतान की जाए. डाक सेवक की एसडीबीएस में सेवा निर्वहन लाभ 3% से बढ़कर 10% की जाए, आईपीपीबी, आरपीएलआई एवं अन्य डाक सेवा को प्रोत्साहन देकर राशि को समाप्त कर वर्कलोड में लिया जाए.

ये भी पढ़े: Muzaffarpur में नसबंदी के बाद भी महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

Latest news

Related news