Friday, November 21, 2025

झारखंड में IED ब्लास्ट में CRPF के एसआई शहीद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया

- Advertisement -

नक्सली मुक्त झारखंड बनने के उद्देश्य से लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने जंग छेड़ी हुई है. संयुक्त कार्रवाई की जरिए इसी क्रम में आज शनिवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के तहत आने वाले सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान एकाएक नक्सलियों की ओर से बिछाए गए आईईडी बम में ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं, एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट का रांची के अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के क्रम में आईईडी बम ब्लास्ट की यह घटना पश्चिमी सिंहभूम के छोटानागरा थाना क्षेत्र के मरांगपोंगा इलाके में हुई थी. सुरक्षाबल इलाके में सर्च अभियान चल रहे थे. तभी जवानों के संपर्क में आने से जमीन के नीचे बिछे आईईडी बम में जोरदार विस्फोट हो गया.

एक CRPF जवान की मौत

इस विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 193 बटालियन सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर सेना के हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान घायल सीआरपीएफ के जवान SI सुनील कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, दूसरे घायल जवान पार्थ प्रीतम डे का गंभीर हालत में इलाज जारी है.

नक्सली कमांडरों के छिपे होने की मिली थी सूचना

आपको बता दें कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा जंगल में कई बड़े इनामी नक्सली कमांडरों के अपने दस्ते के साथ के छिपे होने की सूचना के बाद लगातार सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में व्यापक तौर पर सर्च अभियान चला रहे थे. जवान सुनील कुमार मंडल की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने वीर शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. इसके अलावा ब्लास्ट में घायल एक अन्य जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news