संवाददाता अभिषेक कुमार, हाजीपुर: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव Tejaswi Yadav के क्षेत्र राघोपुर में एक बार फिर से अपराधियों ने अपना तांडव शुरू कर दिया है. सरकारी स्कूल के नाइट गार्ड को अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है और गोली मार कर गार्ड को घायल कर दिया है. घायल गार्ड की पहचान राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर गांव निवासी सूर्यवंशी राय के 36 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जो अपने घर के पास हाई स्कूल था उसमे रौशन सिंह हाई स्कूल में नाइट गार्ड का काम करता था घर से तकरीबन 100 मीटर पर हाई स्कूल मौजूद है. जहां पर नाइट गार्ड का काम किया करता था. जिसे अपराधियों ने पेट में गोली मार दी है. घायल अवस्था में इलाज के लिए परिवार वालों ने पटना में भर्ती कराया है. जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: Madhubani में मानवता हुई शर्मसार, महिला को डायन बताकर जबरन पिलाया मैला
Tejaswi Yadav के राघोपुर में गोलीबारी
बताया गया है कि नाइट गार्ड स्कूल में सोने गया था. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पूरी घटना को अंजाम दे दिया है. बताया गया है कि नाइट गार्ड के द्वारा स्कूल में अपनी जमीन भी दान में दी थी. बीती रात पौने 11 बजे पूरी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. जैसे नाइट गार्ड घर से खाना खाकर स्कूल के बरामदे पर चढ़ा था वैसे ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे उसकी पेट में एक गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुनने के बाद गांव वाले दौड़ते हुए स्कूल पर पहुंचे तो देखा कि वह जमीन पर गिरा हुआ है. जिसे तुरंत अस्पताल में पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.