Saturday, July 5, 2025

बिहार चुनाव में कांग्रेस का ‘पिंक’ अभियान: 5 लाख महिलाओं को बांटे जाएंगे राहुल गांधी की तस्वीर वाले सैनिटरी पैड

- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच कांग्रेस ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है . कांग्रेस ने ऐलान किया कि वो बिहार की 5 लाख महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटेगी. इस सैनिटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर लगी हुई है और नारी न्याय, महिला सम्मान का स्लोगन छपा है.

कांग्रेस का यह कदम चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस इस पहल से महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर जोर दे रही है.

कांग्रेस के इस ऐलान में सबसे खास बात यह है कि इन सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर, नारी न्याय का नारा, और माई बहिन मान योजना का प्रचार छपा है. इसके अलावा पैकेट पर 2500 रुपये की सम्मान राशि की घोषणा बात भी लिखी है.

कांग्रेस के इस ऐलान को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस इस ऐलान से महिला वोटर्स को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि ये ऐलान चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने कर दिया है.

चुनाव आयोग का फैसला तुगलकी फरमान- राजेश राम

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टी अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही है, वहीं आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की आवश्यक बैठक बुलाई गई है. मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किए गए आदेश को तुगलकी फरमान बताया है.

उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमिशन 8 करोड़ मतदान को वोट देने से वंचित करने की कोशिश कर रहा है. जिस 20% वोट पर इलेक्शन कमिशन की नजर है. उसे संरक्षित करने के लिए सघन अभियान चलाएंगे.

माई बहिन मान योजना का लिया जाएगा फीडबैक

कांग्रेस की ये बैठक माई बहिन मान योजना पर जिला अध्यक्षों से फीडबैक लेने के लिए आज की बैठक रखी गई है. माई बहिन मान योजना और महागठबंधन और कांग्रेस के विजन को जन जन तक पहुंचाने के लिए नई थीम कांग्रेस ने तय की है. माई बहिन मान योजना को घर-घर पहुंचने और ₹2500 महीना के फायदे गिनवाने के लिए अब अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की तरफ से महिलाओं को सेनेटरी पैड दिया जाएगा. साथ ही इस सैनिटरी पैड के डब्बे पर नारी न्याय का स्लोगन दिया गया है और माई बहिन मान योजना का प्रचार किया गया है. जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि ₹2500 दिए जाएंगे इसकी घोषणा इस सैनिटरी पैड के पैकिंग पर की गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news