Thursday, May 1, 2025

Chirag Paswan नवादा पहुंचे,बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ का दिया नारा

नवादा: (रिपोर्टर-अनिल शर्मा ) रामविलास पासवान स्मृति मंच नवादा के बैनर तले लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान Chirag Paswan रविवार को नवादा पहुंचे.लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ITI के मैदान में पहुंचकर, रामविलास पासवान के फोटो पर माल्यार्पण किया और दीप जलाकर उनका आशीर्वाद लिया.रोड एयर ITI के मैदान से हूंकार भरा की और कहा NDA गठबंधन को जिताना है और 40 में 40 सीट इंडिया गठबंधन को दिलाना है.

Chirag Paswan
Chirag Paswan

Chirag Paswan ने की बिहार क्राइम की बात

चिराग पासवान ने कहा की बिहार में अपराध चरम पर है. नीतीश कुमार सिर्फ ढिंढोरा पीटने में लगे हुए हैं.अपराध चरम पर है. मुख्यमंत्री को कुछ सूझता भी नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है.बिहार में बढ़ते अपराध, हर दिन होती हत्या, शिक्षा और रोजगार के लिए सर्वाधिक पलायन, शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी वाला सीएम नीतीश का बिहार मॉडल कैसे देश के सामने मिसाल बनेगा.यही वजह है कि बिहार के लोग आज भी पलायन को मजबूर हैं. मुख्यमंत्री बताएं कि बिहार अब तक पिछड़ा है, तो उसका जिम्मेवार कौन? बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए चिराग पासवान जमकर बरसे.

बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट’ की सरकार बनेगी

चिराग पासवान ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम वे 17 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं,लेकिन बिहार की पहचान पलायन है. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए लोग मजबूरी में बिहार छोड़ रहे हैं. बिहार में हर प्रकार की व्यवस्था चरमरा गई है, अपराध चरम पर है.इसलिए NDA को जिताना है. बिहार तब ही सुखी और समृद्ध होगा जब यहां ‘बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट’ की सरकार बनेगी.‘बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट’ सरकार की पहली प्राथमिकता बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, बेहतर शिक्षा, सूबे में आईटी हब, राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित करना होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news