फारबिसगंज (संवाददाता – मुबारक हुसैन) इन दिनों सड़कों पर वाहन बढ़ते जा रहे हैं और अवैध कब्जे के कारण रास्ते छोटे और संकरे होते जा रहे हैं. यही हाल फारबिसगंज Forbesganj शहर का भी है. लगातार अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़कें अब गलियों जैसी लगने लगी हैं. सड़क के दोने तरफ से किये जा रहे अतिक्रमण और आटो टैंपू की अवैध स्ट़ॉपिंग के कारण लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है.
फारबिसगंज में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुल्डोजर से तोड़ गये अवैध कब्जे pic.twitter.com/YNKhxM5597
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 10, 2024
Forbesganj में सड़क के दोनो ओर चले बुल्डोजर
फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडेय के निर्देश पर शहर के राम मनोहर लोहिया पथ में हॉस्पिटल रोड मोड़ से ज्योति सिनेमा मोड़ तक शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क किनारे बने पक्के स्ट्रचर को भी तोड़ा गया. प्रशासन ने बुल्डोजर लगाकर सड़क किनारे बने पक्के चबूतरों और दुकानों के हिस्से तो तोड़कर सड़क को फिर से चौड़ा बना दिया. प्रशासन के इस कार्रवाई से आम शहरी खुश है .

शहर को अतिमुक्त कराने के लिए निकली अफसरों की टीम
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार,राजस्व अधिकारी हिंदुजा भारती कर रही थी.मौके पर फारबिसगंज थाना से सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी के साथ नगर परिषद के कनीय अभियंता विनोद कुमार,मनोज प्रभाकर,स्वच्छता प्रभारी सूरज कुमार सोनू,टैक्स कलेक्टर के साथ भारी संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.

अतिक्रमण हटाओ अभियान के बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शहर में लगते लगातार जाम को लेकर अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें :-Jitan Ram Manjhi: “विकास बाबू की दुकान पर 30% का डिस्काउंट चल रहा है”-…
उन्होंने बताया कि दुकानदारों के द्वारा दुकान से बाहर समान सजा कर रख दिए जाने के कारण सड़क संकरा हो गया था, जिसके कारण जाम की समस्या बन जाती थी. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सड़क के किनारे टेंपू, ई रिक्शा आदि के खड़े होने के कारण भी जाम लगता था, जिससे भी निबटा जा रहा है. उन्होंने अतिक्रमणकारियों से जुर्माने की राशि वसूलने की भी बात कही.