Sunday, July 6, 2025

बिहार चुनाव को लेकर बसपा का एलान

- Advertisement -

डेहरी आनसोन (रोहतास)। बहुजन समाज पार्टी के डेहरी विधानसभा इकाई के तत्वावधान में बुधवार को कुशवाहा सभा भवन में संगठनात्मक समीक्षा बैठक की गई।

केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार की उपस्थिति में प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम ने कहा कि बहन मायावती के निर्देश पर बिहार में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है।

आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएगी। बिहार की 243 सीटों पर पार्टी चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करेगी। हर विधानसभा में इसकी सतत समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने डेहरी विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि डेहरी को नेताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर लूटा है।

सोन नदी में खनन माफियाओं का कब्जा है, जिसे सांसद, विधायक और अफसरशाही का संरक्षण प्राप्त है। डेहरी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, जबकि यह क्षेत्र नगर परिषद है।

अनिल कुमार ने कहा हमारा लक्ष्य डेहरी को एक उद्योग और रोजगार से परिपूर्ण विधानसभा बनाना है। हम पलायन रोकेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित करेंगे।

शोषित, दलित, वंचित जनता के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए बसपा प्रतिबद्ध है। गठबंधन के सवाल पर कहा कि पार्टी इंडिया और एनडीए दोनों गठबंधनों से दूरी बनाए रखेगी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार, विधानसभा प्रभारी रमा शंकर यादव, जिला प्रभारी संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष सोनी केसरी, जिला सचिव दिनेश दास, रिंकी देवी, जनार्दन राम समेत अन्य मौजूद थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news