BSEIDC 5 crore, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री राहत कोष में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पांच करोड़ रूपये का चेक सौंपा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी० कार्तिकेय धनजी उपस्थित थे.
बिहार में शिक्षा विभाग के अंतर्गत बीएसईआईडीसी की स्थापना वर्ष 2010 में शैक्षिक क्षेत्र की शैक्षिक और निर्माण परियोजनाओं को समय-सीमा के भीतर और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने के लिए की गई थी.
बीएसईआईडीसी का लक्ष्य शैक्षिक और संबद्ध बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट संगठन बनना है, जिससे समाज के सभी वर्गों और राज्य के सभी कोनों को लाभ मिल सके.
ये भी पढ़े :- Patna Lathicharge: भारत बंद के दौरान बिहार पुलिस ने गलती से SDM पर भी चलाई लाठी