संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा : (Nawada) जिला बिधिक सेवा प्राधिकार, बार असोसिएशन और जिला प्रशाशन के द्वारा व्यवहार न्यायालय में बढ़ते ठंड में मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए गरीबों के बीच कम्बल दिए गए हैं. जिला जज के नेतृत्व में तमाम जज और वकील के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने हाथों से कम्बल का वितरण किया है.
![Nawada](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/Capture-74.jpg)
कम्बल मिलने के बाद गरीब महिलाएं काफी खुश होकर आशीर्वाद दे रही हैं. माना जाता है कि ठंड में गरीब के शरीर को ढ़कना सबसे पुण्य का काम होता है.
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी और लालू यादव के राम मंदिर पर ना जाने पर RCP Singh ने कसा तंज
Nawada: ठंड को देखते हुए गरीबों की मदद
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रुति कृति ने कहा कि बिधिक सेवा प्राधिकार का यह दायित्व है कि आम लोगों के लिए काम करना. लोगों के बीच बिधिक जागरूकता का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीबों के लिए कुछ न कुछ काम कर रही है.लगातार कम्बल का वितरण किया जा रहा है. ताकि गरीब लोगों को ठंड से बचा सकें.