Tuesday, January 13, 2026

बिहार की समस्याएं पेड़ की टहनी जैसी, समाधान जड़ में : प्रशांत किशोर

जन सुराज अभियान के तहत पूर्वी चंपारण में यात्रा कर रह प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस राज्य को बेहतर बनाने के संकल्प के साथ निकलें हैं, उसकी समस्या जमीन पर उतर कर देखने आए हैं कि आपकी तकलीफ क्या है आपको किन बातों से परेशानी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि आखिर 40 सालों बाद भी बिहार देश का सबसे पिछड़े राज्यों में क्यों शामिल हैं. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा बिहार की सारी समस्याएं पेड़ की टहनी के सामान है और उसकी मूल समस्या का समाधान जड़ में हैं. इसलिए एक बार अच्छी सरकार आने से जड़ का समाधान हो जाए तो पेड़ की टहनियों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा. प्रशांत किशोर ढाका प्रखंड के बरहरवा फतेह मोहम्मद पंचायत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Latest news

Related news