Tuesday, January 13, 2026

बिहार: सीवान जिले में आरजेडी नेता की दबंगई, ट्रक ड्राइवर की पिटाई का वीडियो वायरल

सीवान से एक आरजेडी नेता की दबंगई का वीडियो सामने आया है. सीवान शहर के इस वीडियो में आरजेडी नेता बीच सड़क पर एक ट्रक ड्राइवर की पिटाई करते नज़र आ रहा है. ट्रक ड्राइवर हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है लेकिन आरजेडी का नेता बेरहमी से उसपर लाठियां बरसाता नजर आ रहा है. ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई करने वाला शख्स आरजेडी का प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी है. सोशल मीडिया पर पिटाई का यह वीडियो वायरल होने के बाद हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी आरजेडी नेता की खूब फजीहत हो रही है.


पिटाई पर आरजेडी नेता की सफाई
इस वायरल विडियो की पुष्टि मीडिया नहीं करता हैं. लेकिन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरजेडी का प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी कैसे ट्रक चालक को बेरहमी से पीट रहा है. नेताजी पिटाई के बाद ट्रक ड्राइवर को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाते भी नज़र आ रहे है.आरजेडी नेता का कहना है कि मामला ओवर लोडिंग का है. ट्रक ड्राइवर ओवर लोडिंग के साथ-साथ शराब पीकर ट्रक चला रहा था. लेकिन आरजेडी नेता चाहे जो सफाई दें. इस तरह से किसी की पिटाई करना कहीं से भी सही नहीं है. अगर ट्रक ड्राइवर ने गलती की थी और शराब पी रखी थी तो उन्हें आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले करना चाहिए था. कानून हाथ में लेकर बेरहमी से लाठी बरसाना कही से भी ठीक नहीं है. सीवान पुलिस अधीक्षक को इस वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए और नेता को गिरफ्तार करना चाहिए.

Latest news

Related news