(नई दिल्ली) नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारोमुरार गांव के रहने वाले चंदन कुमार अपने पांच साथियों के साथ आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. उनके बलिदान की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक का माहौल है. उन्होंने पांच साल पहले ही सेना ज्वॉइन की थी.
पिता करते हैं खेतीबाड़ी
चंदन कुमार की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई थी. वो 89 आर्म्ड रेजिमेंट के जवान थे. पिछले दिनों जम्मू क्षेत्र के पुंछ में सेना पर हुए आतंकवादी हमले में सेना के पाँच जवान शहीद हो गए. इन शहीदों में नवादा के चंदन कुमार भी थे.
नारोमुरार गांव के मौलेश्वर सिंह और जयंती देवी की तीन संतानों में चंदन कुमार दूसरे नंबर पर थे. पिता गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं. एक वर्ष पहले ही इनकी शादी धूमधाम से हुई थी.
आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हुए थे
जम्मू कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए. जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि घात लगाकर बैठे हुए आतंकियों ने सेना की 2 गाड़ियों पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें-Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर Law In Order को लेकर…