बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों के बाद बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए चिराग पासवान ने भरी सदन में मांग की . इससे पहले ज़हरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों से मिलने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे थे. जहां चिराग ने पीड़ित परिजनों से बात की. उन्हें सांत्वना दी.
संसद में गूंजी चिराग पासवान की मांग
ठीक वैसे ही इस बार फिर सदन में चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि यहां जहरीली शराब से लोगों की मौत नहीं बल्कि हत्या कराई गई है. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की औऱ राज्य में राष्ट्रपति शासन लागने की बात कही. चिराग ने कहा कि वर्तमान सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे.नीतीश कुमार मौत का तांडव देख रहे हैं.
बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सदन में कहा कि मैं आपके सामने अपने प्रदेश को बचाने कि गुहार लेकर आया हूँ . एक के बाद एक ज़हरीली शराब से लगातार मेरे प्रदेश बिहार में हत्याओं की श्रृंखला शुरू हुई है. और जिस तरह से मुख्यमंत्री राज्य सरकार और गठबंधन की सरकार पूरे मामले को नज़रअंदाज़ कर दबाने का प्रयास कर रहे हैं . सिर्फ इतना ही नहीं चिराग पासवान ने एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन का ज़िक्र करते हुए बताया कि तरह बिहार में शराब की बिक्री हो रही है . लेकिन महागठबंधन के सभी राजनेता खामोश है क्योंकि वो भी इसमें लिप्त हैं. इसी के साथ चिराग ने केंद्र सरकार से गुजारिश की कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो .
आप भी सुनें-
बिहार में लग रहा मौत का अंबार
दरअसल ये बयान चिराग पासवान ने छपरा और बिहार के दूसरे शहरों में एक के बाद एक 70 से ज्यादा लोंगों की मौत हो चुकी है. आकड़ा शतक की ओर बढ़ रहा है. इस बीच ये मामला सीवान और बेगुसराय तक पहुंच चुका है. इन मौतों से लोग दहशत में हैं. इतनी मौतों से पुरे इलाक में मातम का माहौल है. हालांकि प्रसासन की तरफ से अभी तक मौत का कोई स्पष्ट आंकड़ा जारी नहीं हुआ है. इस बीच लगातार समान लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंच रहे लोग या जो डर के मारे अस्पताल भी नहीं जा रहे हैं, उनकी जानें जा रही है.मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.