Friday, October 31, 2025

बिहार चुनाव: प्रशांत किशोर बोले — 14 नवंबर को देश की राजनीति का नया अध्याय लिखा जाएगा

- Advertisement -

सीतामढ़ीः बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही विभिन्न दलों के प्रत्याशी और उनके नेता प्रचार में लग गए है। इस बीच, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी सीतामढ़ी जिले के विभिन्न प्रखंडों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो कर वोट मांग रहे है। बहरहाल, उनके बहाए जा रहे पसीने की यहां के वोटर कितना अहमियत देते है और उनके प्रत्याशी को कितना समर्थन मिलता है, यह 14 नवंबर को जब मतगणना होगी, तभी खुलासा होगा। वैसे किशोर को वोटरों पर समर्थन का भरोसा है।

बाहर से आए वोटरों पर अधिक भरोसा
प्रशांत किशोर को अन्य वोटरों के आलावा बाहर से छठ पर्व में घर पर पहुंचे मजदूर वोटरों पर कुछ ज्यादा ही भरोसा है। रोड शो में भीड़ को देख प्रसन्न किशोर ने कहा कि यह भीड़ और जनसमर्थन उन्हें नहीं मिल रहा है, बल्कि बाहर से आए लोग/मजदूर फिर बाहर नहीं जाना चाहते है। ऐसे लोग बिहार में ही रोजगार चाहते है। रुन्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो के दौरान किशोर ने उक्त बातें कहीं।

देखिए कि हवा का रुख किधर है
उन्होंने कहा कि रून्नीसैदपुर आने के क्रम में एक पार्टी का चुनाव कैंप दिखा, जहां पांच लोग भी नहीं थे और उनके साथ इतने लोग है। इसे से देखिए कि हवा का रुख किधर है। कहा,14 नवंबर को देश की राजनीति के नया अध्याय लिखा जायेगा। बाहर में जिस बिहारी को लोग गाली देते है, 14 के बाद उसी बिहारी को देख लोग कहेंगे कि यह क्या हुआ ? बिहार में जनता की सरकार बनने जा रही है।

बिहार में बदलाव का संकल्प
इस बार लोग चाहते है कि बिहार में बदलाव होना ही चाहिए। लोग बदलाव का संकल्प ले चुके है। किशोर ने लोगों से पूछा कि बिहार में बदलाव होना चाहिए या नहीं ? लोगों का जवाब "हां" में सुनकर किशोर खुश दिखे। भ्रष्टाचारियों के हटाने की बात पर भी लोगों ने हां में जवाब दिया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news