Saturday, November 15, 2025

बिहार चुनाव: इतिहास रचने वाले और सबसे कम मार्जिन से जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट!”

- Advertisement -

Bihar Election Result में इस बार कई सीटों पर बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कुल 11 ऐसे प्रत्याशी रहे, जिनकी जीत का अंतर बेहद कम रहा। खासकर जेडीयू के रामचरण शाह ने तो इतिहास रचते हुए मात्र 27 वोटों के बेहद मामूली अंतर से जीत दर्ज की। यह परिणाम बताता है कि कई क्षेत्रों में मुकाबला कितना रोमांचक और टक्कर वाला था।

इन चुनावों में नीतीश सरकार के 29 मंत्री भी चुनावी मैदान में थे। इनमें से 28 मंत्रियों ने जीत हासिल कर अपनी राजनीतिक पकड़ और जनाधार को साबित किया। उनकी जीत ने जेडीयू-एनडीए गठबंधन के मनोबल को और मजबूत किया है। हालांकि, चकाई सीट से मंत्री सुमित सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा, जो इस बार के चुनाव परिणामों का सबसे चौंकाने वाला पहलू रहा।

कम अंतर वाली सीटों पर परिणाम यह संकेत देते हैं कि मतदाता हर बार बदलाव और विकास को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं। कई क्षेत्र ऐसे रहे जहां कुछ सौ या कुछ दर्जन वोटों ने जीत-हार तय की। यही कारण है कि Bihar Election Result को लेकर पूरे राज्य में उत्सुकता और चर्चा बनी हुई है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इतने करीबी मुकाबले भविष्य की रणनीतियों, बूथ प्रबंधन और ग्राउंड लेवल पर संगठन की ताकत का संकेत देते हैं। इस बार के नतीजों से यह भी साफ है कि मतदाताओं ने हर उम्मीदवार को परखकर ही वोट दिया है।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news