Monday, July 7, 2025

Bihar Crime: जमुई में एक दिन में हुए दो गोलीकांड, आपसी रंजिश में एक की मौत एक घायल

- Advertisement -

बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है. अपराधी बेखौफ है और पुलिस सुस्त. ताज़ा मामला जमुई का है जहां मंगलवार को दो अलग-अलग गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकी एक गंभीर रुप से घायल है. पहला मामला टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में हुआ जहां आपसी रंजिश में गोली मार के एक व्यक्ति को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. वहीं इसके कुछ देर बाद ही दूसरी घटना हुई जिसमें बायपास रोड पर बदमाशों ने कोर्ट के मुंशी अभय सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. एक के बाद एक हुए गोलीकांड से इलाके में दहशत का माहौल है.

आपसी रंजिश में मारी गोली

टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने पुरानी रंजिश को लेकर दिवाकर यादव के पेट में गोली मार दी और उसके भाई को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि दिवाकर अपने भाई दानी यादव के साथ मवेशी चरा कर घर लौट रहा था.
गनीमत ये रही की दिवाकर के गोली पेट के आर-पार हो गई जिससे उसकी जांच बच पाई है. दिवाकर को सदर अस्पताल से पटना रिफर कर दिया गया है. हलांकि परिजनों ने इस मामले में नामज़द रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान हो गई है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
घायल दिवाकर यादव के भतीजा जितेंद्र कुमार का कहना है कि 2018 में उनके चाचा उपेंद्र यादव की हत्या गोली मारकर की गई थी. उस वक़्त सुरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मंडल, दिनेश महतो और प्रकाश महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मामले में अब तक सभी लोग फरार चल रहे हैं. इस मामले में दानी यादव गवाह है. आरोपी पप्पू मंडल पर हत्या सहित विभिन्न मामलों में दो लाख रुपया का इनाम भी घोषित किया गया है. परिजन दबी आवाज़ में पप्पू मंडल पर ही इस गोलीकांड का आरोप लगा रहे हैं

मुंशी अभय सिंह की हत्या से प्रशासन पर उठे सवाल

मंगलवार को ही दिवाकर गोलीकांड के कुछ देर बाद जमुई में एक और गोली कांड हुआ. इस बार अपराधियों ने बायपास रोड में कोर्ट के मुंशी अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक के पुत्र व अन्य स्वजन से घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई. उंसके बाद अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मृतक के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि वह अपने पिता के साथ घर पर थे किसी काम से उनके पिता अभय सिंह घर से बाहर निकल ही रहे थे. इसी दौरान एक युवक आया और उनके पिता को बेल नहीं होने की बात कहने लगा. जैसे ही उनके पिता दरवाजा के पास पहुंचे तभी उक्त युवक ने उनके पिता के छाती में गोली मार दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन घटना का कारण अपने पड़ोसी से अभय सिंह का अपने पड़ोसी से चल रहा जमीनी विवाद जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Kanpur Superstition:दो घंटे तक शव के साथ लेटा रहा तांत्रिक, पुलिस की…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news