Thursday, January 22, 2026

Bihar Congress: बिहार कांग्रेस के नेता इन्तेखाब आलम फिर एआईसीसी मेंबर बनाए गए

बिहार कांग्रेस के सीनियर लीडर इन्तेखाब आलम को फिर से एआईसीसी मेंबर बनाया गया है. इन्तेखाब आलम पिछले चार दशक से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने फिर से उन पर भरोसा जताते हुए उनको एआईसीसी का मेम्बर बनाया है.

इन्तेखाब आलम ने हाल में ही बिहार की भारत जोड़ो यात्रा के संस्करण का आलमगंज मोहल्ले में जोरदार स्वागत किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने इस यात्रा को बांका से हरी झंडी दिखा के शुरु किया था. 12 सौ किलोमीटर यात्रा कर जब ये यात्रा बिहार प्रदेश अध्यक्ष (Bihar Congress) के नेतृत्व में भागलपुर से होते हुए नवगछिया खगड़िया बेगूसराय दरभंगा मधुबनी मोतिहारी मुजफ्फरपुर वैशाली हाजीपुर से गुज़र पटना साहिब गुरुद्वारा माथा टेकने के पश्चात आलमगंज मोहल्ले पहुंची जहां इसका जबरदस्त स्वागत किया गया.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Bihar Congress) अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा “आज भारतीय जनता पार्टी जिन मुद्दों को लेकर के एक भारत में तनाव पैदा किया है उसको खत्म करने के लिए हम भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से मुहब्बत का पैगाम देने के लिए हर दरवाजे को खटखटा रहे हैं कि हर दरवाजा खुले और मुहब्बत का आगाज हो, एक दूसरे के साथ ताना-बाना बुना कर और मिलाकर चले एक दूसरे के साथ मुहब्बत करें एक दूसरे के साथ मिल कर रहे.”

Latest news

Related news