जमुई:बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी Ashok Chaudhary ने कल बीजेपी पर जमकर वार किया.उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना टाइगर से की.नीतीश के राजनीतिक भविष्य को लेकर बयानबाजी करने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं को अशोक चौधरी ने आगाह किया. उन्होंने शायराना अंदाज़ में कहा कि किसी मुगालते में न रहें, कारण कि टाइगर अभी जिंदा है.
Ashok Chaudhary ने कहा नीतीश कुमार को लेकर साजिश हो रही है
बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के सीनियर लीडर अशोक चौधरी ने जमुई में कहा है कि उनके नेता सीएम नीतीश कुमार को लेकर कोई साजिश हो रही है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता बार-बार कह चुके हैं कि वो न तो कन्वेनर के उम्मीदवार हैं और न ही प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं, वो किसी पद के उम्मीदवार नही हैं. उनके नेता सिर्फ ये चाहते हैं कि मिलजुलकर चुनाव लड़ा जाए. इसके अलावा उनकी कोई इच्छा नहीं है.एक उदाहरण के माध्यम से अशोक ने समझाया की हर बच्चे से जब बार-बार पूछियेगा की वो कब आईएएस बन रहा है तो पड़ोस के लोग भी जान जाते हैं कि वह आईएएस बनने की तैयारी कर रहा है. जब वह आईएएस नहीं बनता तो लोग बोलते हैं कि देखिए न वह आईएएस की तैयारी कर रहा था पर नहीं बना.
आज जो हिंदु है, कल वो मुसलमान बन सकते
उन्होंने कहा कि इस देश में कुछ ही संख्या में मुसलमान उस वक्त आए थे, जब मुगलों का शासन था. उनका दबदबा था, तो भारी संख्या में हिंदू लोग मुस्लिम में कनवर्ट हो गए. उन्होंने कहा कि इस देश में अफगान से घोड़ा पर चढ़कर मुसलमान नहीं आए हैं. मुस्लिम भी हमारे परिवार के अंग हैं. हिंदू का खून भी लाल है और मुसलमान का खून भी लाल है. उन्होंने कहा कि आज जो हिंदु है, कल वो मुसलमान बन सकते हैं और आज जो मुसलमान है, वो कल हिंदू भी बन सकते हैं.अशोक चौधरी ने कहा कि समझ में नहीं आता है कि बार-बार यही मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है. यह तो पोलिटिकल एजेंडा की तरह उठाया जा रहा है कि नीतीश जी की उम्मीदवारी बनी रहे और जब नीतीश जी नही बनेंगे तो उन्हें ले डाउन किया जाए.
बीजेपी पर भी साधा निशाना
अशोक चौधरी ने कहा कि धर्म अपनाने और विश्वास की चीज है न कि राजनीति की. लिहाजा, धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए.बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तब से ही वो सिर्फ धर्म और राजनीति को एक साथ जोड़कर देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव के वोट इकट्ठे किये जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी को न तो गरीबों की चिंता है, न ही देश में बढ़ रही बेरोजगारी की और न ही आसमान छूती महंगाई की.ईडी, सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि एजेंसियों की कार्रवाई में पारदर्शिता नहीं दिखती है. ऐसा क्यों हो रहा है, इसका जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए.