Wednesday, December 10, 2025

शर्मनाक: रांची में छात्रा से 10 लाख की ठगी! HIV रिपोर्ट का डर दिखाकर फंसाया, पढ़ें पूरी साजिश

रांची में 12वीं की छात्रा के साथ 10 लाख की ठगी हुई. आरोपी युवक ने छात्रा को अपनी एचआईवी रिपोर्ट दिखाकर उससे 10 लाख रुपये के गहने हड़प लिए. ठगी का अहसास होने पर छात्रा ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी युवक का नाम अभिमन्यु है जो बरियातू का रहने वाला है. पीड़ित छात्रा लालपुर पीस रोड की रहने वाली है और शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई करती है.

छात्रा ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में वह सोशल मीडिया के जरिये अभिमन्यु के संपर्क में आई थी. दोनों में दोस्ती हो गई थी. अभिमन्यु ने उसी समय छात्रा से 5 हजार रुपये उधार लिए. इसके बाद आरोपी ने उसे अपनी एचआईवी रिपोर्ट भेजीी और दावा किया कि उसे एड्स हो गया. इस रिपोर्ट का हवाला देकर अभिमन्यु ने छात्रा से मदद मांगी.

छात्रा ने आरोपी की बातों में आकर उसे अपनी डायमंड रिंग, अंगूठी, लेडीज रिंग, ईयर टॉप और चेन सहित अन्य सामान दे दिया. बाद में जब छात्रा ने आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उसने लौटाने से इनकार कर दिया. पीड़ित छात्रा ने आरोपी पर ब्लैकमेलिंग और गलत नीयत से छूने का भी आरोप लगाया है.

अभिमन्यु ने ब्लैकमेलिंग की धमकी दी
पीड़िता का आरोप है कि अभिमन्यु ने उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी. जेवरात वापस मांगने पर छात्रा के साथ मारपीट की. छात्रा ने बताया कि 1 दिसंबर को आरोपी अभिमन्यु ने उसे डिस्टलरी पुल के पास बुलाया और जब वह मिलने गई ती अपने पैसे वापस मांगे. छात्रा ने लिखित आवेदन में यह आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने पैसे देने से इनकार करते हुए उसके शरीर को गलत नीयत से छूने की कोशिश की. वह डरकर भागी औऱ घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई. केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

सोशल मीडिया के इस्तेमाल के दुष्परिणाम
छोटी उम्र में सोशल मीडिया के इस्तेमाल के यह कुछ दुष्परिणाम हैं. नाबालिग बच्चे अनिर्णय की स्थिति में होते हैं और अच्छा-बुरा नहीं समझ सकते. साइबर ठगी को लेकर उनमें जानकारी का अभाव रहता है.

ऐसे में माता-पिता की भूमिका काफी अहम हो जाती है कि वे बच्चों पर सकारात्मक निगरानी रखें. उसकी गतिविधियों पर निगाह रखें और कुछ भी संदिग्ध नजर आने पर तुरंत उनसे बातचीत करें.

 

Latest news

Related news