Wednesday, December 10, 2025

एसीबी अलर्ट: शराब घोटाले में हड़कंप! विनय चौबे के करीबी जालान के घर रेड, जानें कितने करोड़ का है मामला?

एसीबी ने आज चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के घर और ऑफिस सहित कई ठिकानों पर छापा मारा. एजेंसी ने अरगोड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत श्रवण जालान के राणी सती प्लाई एंड डेकोर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि चर्चित आईएएस विनय कुमार चौबे से जुड़े शराब घोटाला मामले में यह छापेमारी की गई है. दावा किया जा रहा है कि आईएएस विनय चौबे ने अपनी अवैध कमाई का बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के जरिए निवेश किया.

बीते रविवार को विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एसीबी न 10 घंटे तक पूछताछ की. एजेंसी ने विनय चौबे के करीबी, कारोबारी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में लखीसराय में छापेमारी की. गौरतलब है कि शराब घोटाला केस में एसीबी ने 20 मई को विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार किया था.

38.44 करोड़ का शराब घोटाले का अनुमान
गौरतलब है कि एसीबी झारखंड में शराब घोटाला केस की जांच को लेकर एक्शन मोड में है. एसीबी का अनुमान है कि प्रदेश में 38.44 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है. एसीबी का दावा है कि उत्पाद विभाग के तात्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे ने कई कारोबारियों और कर्मियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ की शराब सिंडिकेट के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया है.

इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी जुड़ा है. इस केस में एसीबी ने आईएएस विनय कुमार चौबे के अलावा उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, साले शिपिज त्रिवेदी, ससुर सत्येंद्रनाथ त्रिवेदी, साले की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी, करीबी कारोबारी विनय कुमार सिंह और उसकी पत्नी स्निग्धा सिंह को आरोपी बनाया है.

विनय कुमार चौबे पर 5 करप्शन के केस दर्ज हैं
आईएएस विनय कुमार चौबे के खिलाफ पिछले 6 महीने में करप्शन और धोखाधड़ी के 5 केस दर्ज हुए हैं. शराब घोटाला केस के अलावा विनय कुमार चौबे हजारीबाग वन भूमि घोटाला, खासमहाल जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं. इसके अलावा उनके खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में एक कारोबारी ने कंपनी हड़पने और धोखा देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

हजारीबाग वन भूमि घोटाला केस में विनय कुमार चौबे से बीते सोमवार को लंबी पूछताछ हो चुकी है जिसमें उन्होंने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.

Latest news

Related news