Monday, November 17, 2025

सीतामढ़ी बॉर्डर पर पुलिस का बड़ा बेड़ा: 1 क्विंटल गांजा जब्त, तस्कर फरार!

- Advertisement -

Sitamarhi Drug Seizure मामले में सोमवार को सीतामढ़ी के भारत–नेपाल बॉर्डर के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर सुरसंड थाना पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही मादक पदार्थों की बड़ी खेप को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक, तस्कर इस गांजा की खेप को चार चक्का वाहन से दिल्ली भेजने की तैयारी में थे।

सुरसंड पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा लेकर एक वाहन भारत की ओर आ रहा है, टीम तुरंत सक्रिय हो गई। पुलिस ने रणनीति बनाते हुए पठनपुरा गांव के पास घेराबंदी की और संदिग्ध दिल्ली नंबर वाले वाहन को रोक लिया। तलाशी में पुलिस को गाड़ी से लगभग 1 क्विंटल गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुपरी डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता है, क्योंकि इस पूरे नेटवर्क का उद्देश्य गांजा को नेपाल से भारत लाकर दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में सप्लाई करना था। उन्होंने कहा कि पुलिस अब तस्करों के पूरे गिरोह की जांच में जुट गई है और इस घटना के पीछे मौजूद नेटवर्क की पहचान की जा रही है।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news