Tuesday, January 27, 2026

छपरा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

छपरा में मंगलवार रात जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. शराब पीने से पहले 5 लोगों की मौत की सूचना थी लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 7 तक पहुंच गया है.
घटना छपरा ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है, जहां जहरीली शराब पीने से 7 लोगों मौत हो गई. एक साथ 7 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतकों की पहचान कुणाल कुमार सिंह, पिता जदू सिंह (मसरख जदू मोड़), रामजी साह, पिता गोपाल साह (शास्त्री टोला मशरक), विचेंद्र राय पिता नृसिग राय (दोयला ईशुआपुर), मनोज कुमार सिंह, पिता वकील सिंह (दोयला ईशुआपुर), गणेश राम पिता हरेंद्र राम (मशरक),अमित रंजन, पिता विरेंद्र कुमार सिन्हा (दोयला ईशुआपुर), मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा ( हनुमान गंज) के रुप में की गई है. कई लोग अब भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है.

Latest news

Related news