देश में 5G सेवा 1 अक्टूबर 2022 को पहली बार लॉन्च की गई थी. लोग हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा रहें हैं. पटना के लोगों के लिए भी अब अच्छी खबर है. यहां के लोग अब इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. राजधानी में भी 5G सेवा शुरू हो गई है.
यहां मिलेगी 5G सेवा
पटना के इन पॉश इलाकों में आप 5G सेवा आनंद उठा सकते हैं. रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, पटना साहिब गुरुद्वारा, बेली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया समेत कई जगहों पर आपको ये सेवा अब मिलेगी. भारत की दूरसंचार सेवा प्रदाता ‘भारती एयरटेल’ ने इसकी शुरुआत पटना में कर दी है.
एयरटेल ने शुरु की सेवा
अब रोल आउट पूरा होने तक 5जी सक्षम डिवाइस इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. आपको बता दें कि, मौजूदा एयरटेल 4जी सिम, 5जी इनबिल्ट है तो आपको सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी और सभी मौजूदा प्लान 5जी पर काम भी करेंगे, यानि आपको अब कुछ भी बदलाव नहीं करना होगा आप आसानी से इसका आनंद उठा सकते हैं.
5 जी का करें मुफ्त इस्तेमाल
साथ ही 5जी प्लस सेवा सभी 5जी स्मार्ट फोन में काम करेगा, जिससे लोग हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4 जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक गति के साथ अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर भी अब यह सेवा शुरू हो चुकी है.