Wednesday, January 22, 2025

बिहार में होगा 1 लाख 75 हजार शिक्षकों का तबादला,शिक्षकों के आवेदन पर हुआ फैसला

Bihar Teacher Transfer : बिहार में ऱाज्य सरकार प्रदेश के एक लाख पछहत्तर शिक्षकों का तबादला करने जा रही है. ये तबादले उन आवेदनो के आधार पर होंगे जिसके लिए सरकार ने शिक्षकों को प्रस्ताव दिया था. सरकार के प्रस्ताव के बाद राज्य भर के 1 लाख 75 हजार शिक्षकों ने अपने मौजूदा पदस्थापित जगहों से खुद को ट्रांसफर करने की अर्जी लगाई है. हाल ही में बिहार सरकार ने शिक्षकों को ये प्रस्ताव दिया था कि किसी खास समस्या के कारण लोग चाहें तो अपने पदस्थापना के लिए आवेदन दे सकते हैं.

Bihar Teacher Transfer : 15 दिसंबर तक 1 लाख 75 हजार ने लगाई अर्जी 

ट्रांसफर के लिए इच्छुक शिक्षकों ने रविवार तक 1 लाख 75 हजार शिक्षकों ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन किया. सरकार ने शिक्षकों को स्थानातंरण के लिए आवेदन देने के लिए  15 दिसंबर तक का समय दिया था.ट्रांसफर में उनलोगों को वरियता मिलेगी जिनका या तो घर स्कूल से दूर है, या पति-पत्नी की पोस्टिंग दूर है. सरकार ने ट्रांसफर के लिए 10 आधार दिये हैं, जिनपर अमल करते हुए शिक्षक अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन दे सकते हैं.

रविवार 15 दिसंबर तक जिन लोगों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया है उनमें ज्यादातर ऐसे शिक्षक हैं जिनके स्कूल उनके घरों से दूर हैं. कुल एक लाख पछहत्तर हजार लोगों ने अब तक आवेदन दे दिया है. अब इन लोगों को जनवरी के महीने में नये स्थान पर पर तबादला दिया जायेगा.

इस मामले में बिहार सरकार के शिक्षामंत्री सुनील कुमार पहले ही कह चुके हैं, जिन लोगों ने आवेदन किया है, उनका स्थांतरण जनवरी के महीने में होगा.  शिक्षा विभाग ने 7 कारणो को लेकर शिक्षकों से आवेदन  मांगा था और  दस विकल्प भी दिये थे.

बिहार सरकार ने उन लोगों को आवेदन करने की छूट दी थी जो असाध्य रोगों से जूझ रहे हैं, या कोई विधवा या परित्यक्ता है या पति पत्नी में से कोई एक दूसरी जगह पर पदस्थापित है तो इस आधार पर शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन दे सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news