बिहार में शिक्षा विभाग सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला विभाग बन गया है. महागठबंधन सरकार में जहां इसके मंत्री के बयानों के चलते ये विभाग चर्चा में था तो अब एनडीए सरकार में पहले स्कूल के समय और फिर होली की छुट्टी को लेकर ये चर्चा में बना रहा और अब ईद और रामनवमी को लेकर विवाद जारी है.
रामनवमी और ईद पर नहीं मिलेगी छुट्टी
ईद और रामनवमी पर शिक्षा विभाग में छुट्टी नहीं होने का मामला तूल पकड़ने लगा तो 8 अप्रैल को एक पत्र जारी कर कहा गया कि नीतीश कुमार ने शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर संज्ञान लिया है और उनके आदेश से 10 एवं 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी पर छुट्टी रहेगी. लेकिन अब 9 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर इस सीएम नीतीश कुमार के आदेश वाले पत्र को ही फर्जी बता दिया है.
आवश्यक सूचना ।
सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग से संबंधित वायरल प्रेस नोट के संबंध में।#BiharEducationDept pic.twitter.com/2x0nWOhFQZ
— Bihar Education Department (@BiharEducation_) April 9, 2024
शिक्षा विभाग ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं
सोमवार के पत्र का खंडन करते हुए मंगलवार को शिक्षा विभाग की तरफ से माध्यमिक शिक्षा निदेशक, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. इस पत्र में लिखा है, “सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग से संबंधित एक प्रेस नोट वायरल किया गया है कि ” दि० 10 एवं 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम ( Training Schedule ) में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.” उक्त वायरल प्रेस नोट शिक्षा विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है. यह प्रेस नोट पूर्णतः भ्रामक एवं फर्जी है.”
समय सारणी को लेकर हुए विवाद में भी सामने आया था फर्जी पत्र
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब शिक्षा विभाग से जुड़े किसी विवाद में सीएम नीतीश कुमार का फर्जी पत्र सामने आया हो. इससे पहले विद्यालय की समय सारणी विवाद में भी एक पत्र सामने आया था कि जिसमें कहा गया था कि सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों की समय सारणी को लेकर संज्ञान लिया है. हालांकि तब भी उस पत्र में दिए आदेश को 28 फरवरी 2024 को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक पत्र जारी कर फर्जी बताया था.