Monday, December 23, 2024

Bihar Super Sunday:आज ही नीतीश कुमार का सरकार से इस्तीफा और आज ही होगा शपथ ग्रहण, जानिये पूरा प्लान

पटना :बिहार में रविवार यानी आज का दिन Bihar Super Sunday होने वाला है. राजनीति के लिहाज से आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है. सरकार बदलने की कवायदों के बीच बीजेपी ने अपने विधायकों को सुबह 9 बजे बैठक के लिए बुलाया  है,वहीं सुबह 10 बजे जेडीयू के विधानमंडल की बैठक होगी. इसी के बाद मुख्यमंत्री आवास पर ही एनडीए के विधानमंडल की बैठक होगी. सूत्रो बताते है है कि एमडीए की बैठक के बाद  दोपहर 12 बजे राज्यपाल से मुलाकात करके नीतीश कुमार मौजूदा सरकार से अपना इस्तीफा देंगे और लगे हाथों नई सरकार बनाने के लिए विधायकों के समर्थन वाला पत्र राज्यपाल को सौंपें देगें. कुछ घंटो के बाद ही शाम 4 बजे राजभवन में नीतीश कुमार 9वीं बार राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे.

Bihar Super Sunday शाह और नड्डा की मौजूदगी में होगा   शपथ ग्रहण समारोह  

सूत्रों के हवाले से खबर है कि गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा  मौजूद रहेंगे . अभी तक के सूत्रों से मिली जानकारी और कार्यक्रम के मुताबिक नीतीश कुमार रविवार, 28 जनवरी को शाम 4 बजे 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें. आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार में पहली बार  सन् 2000 में बीजेपी के साथ मिलकर ही सरकार बनाई थी और अविभाजित बिहार के सीएम बने थे, हलांकि ये सरकार केवल 7 दिन चली थी.

ये भी पढ़े :-  भाजपा से Nitish Kumar की Love-Hate स्टोरी, अटल बिहारी से नरेंद्र मोदी तक, नीतीश 8 बार बन चुके हैं सीएम

सम्राट चौधरी ने कहा उन्हें कुछ नहीं पता

दरअसल  2022 में नीतीश कुमार के पल्टी मारने और बीजेपी को छोड़ आरजेडी का दामन थामने के बाद अगर नीतीश कुमार से कोई सबसे ज्यादा नाराज थे तो वो बिहार प्रदेश के वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी थे.  सम्राट चोधरी ने ये कहते हुए अपने सिर पर मुरेठा बांध लिया था कि जब तक नीतीश कुमार की सरकार गिरा नहीं देते हैं, तब तक अपना मुरेठा नहीं खोलेगे.अब उसी पार्टी में  नीतीश कुमार एक बार फिर से नेता बन कर कुर्सी संभालने वाले हैं. इस संबंध में जब सम्राट चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने  दो टूक कहा कि क्या हो रहा है उन्हें मालूम नहीं है. नीतीश कुमार ने अभी रिजाइन नहीं किया है.

ये भी पढ़े:-JitanRam Manjhi :’बिहार में बहार है बिना मांझी सब बेकार है’-किंगमेकर बने मांझी ने…

तेजस्वी यादव ने कहा “खेला होना बाकी है’

तमाम सियासी बयानों के बीच शनिवार के दिन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के साथ बैठक में बड़ी बात कही. तेजस्वी ने कहा कि उनके लिए नीतीश कुमार हमेशा सम्माननीय रहे हैं लेकिन कई बातें ऐसी हैं जो उनके नियंत्रण में नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी वो मंच पर साथ में बैठते थे तो कहते थे कि 2005 से पहले बिहार में क्या था,लेकिन मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 2 दशक मे जो कुछ अधूरा रह गया था उसे हमने हासिल किया. नौकरी से लेकर जाति जणगणना और बाकी चीजें .इस बीच तेजस्वी ने रहस्यमयी अंदाज में कहा कि कि अभी तो बिहार मे खेला होना बाकी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news